Verification: 0e7ed2dbe8508060
0 votes
185 views
in वृश्चिक राशि फरवरी 2023 by (204k points)
Vrischik Rashi Fervari 2023,Vrischik Lagan Rashifal February 2023,Vrischik Rashifal February 2023

1 Answer

0 votes
by (204k points)
edited by
 
Best answer

Vrischik Rashi Fervari 2023,Vrischik Lagan Rashifal February 2023,Vrischik Rashifal February 2023

हम इस ब्लॉग में सिर्फ वृश्चिक लगन के जातको के लिए फरवरी २०२३ कैसा रहेगा सिर्फ उस पर चर्चा करेंगे. 

फरवरी के महीने में सूर्य और शुक्र का बहुत ही महत्वपूर्ण रहस्य परिवर्तन और शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारन ये गोचर आप लोगों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण गोचर रहेगा और इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे इन सभी महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन का आप लोगों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

यदि आपकी कुंडली के प्रथम भाव में ८ नंबर लिखा और उसके साथ उसी भाव में ला लिखा है तो ये मासिक राशिफल फेरवारी२०२३ आपके लिये है.बाकी सभी लगन क लिये आप मेरे दूसरे ब्लॉग देख सकते हैं...

व्यवसाय और करियर : 

१-१४ फरवरी : 

वर्तमान समय में राहु आपकी कुंडली के ६ भाव में है.. केतु आपकी कुंडली के १२ भाव में हैं बुध की युति आपकी कुंडली के ३ भाव में है शनि और शुक्र की युति आपकी कुंडली के ४ भाव में है गुरु अआप्की कुंडली के ५ भाव में है.

इस समय सूर्य आपकी कुंडली के ३ भाव में हैं ये समय आपके आत्मबल में वृद्धि होगी सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा किसी प्रकार के सामाजिक कार्य से जुड़कर आपको लाभ मिलेगा इस समय आप अपने छोटे भाई बहनों के साथ किसी प्रकार का कोई नया बिज़नेस प्रारम्भ कर सकते हैं अथवा आप यदि अपने छोटे भाई बहनों के साथ किसी प्रकार का कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो उसमें कुछ शुभ फल देखने को मिलेंगे किसी प्रकार के नए अवसर आपके करियर को लेकर मिलेंगेए समय आपके कार्य में आपकी नौकरी में यात्रा की सम्भावना बढ़ेगी |

वर्तमान समय में मंगल आपकी कुंडली के ७ भाव में रहेंगे और मंगल आपकी कुंडली के लग्न भाव के स्वामी हैं जिसके कारन ये समय आपमें क्रोध की प्रवर्ति बढ़ा सकता है , ये समय आपके व्यवहार में थोड़ा बदलाव कर सकता है जो जातक पार्टनरशिप बिज़नेस में हैं तो ये आपके पार्टनर्स के साथ संबंधों में तनाव उत्पन्न कर सकता हैए समय आपकी नौकरी में आपको घर से दूर लेकर जा सकता है नौकरी में ट्रांसफर मिल सकती है भगा दौड़ी बहुत अधिक बढ़ सकती है 

वर्त्तमान समय में गुरु आपकी कुंडली के ५ भाव में है जहाँ से गुरु की दृषिट आपकी कुंडली के ११ भाव पर , ९ भाव पर और कुंडली के १ भाव पर होगी ये समय ऐसे जातकों को कुछ शुभ फल दे सकता है जो जातक एजुकेशन के कार्य में है जो जातक किसी प्रकार के एनालिसिस के कार्य में है जो जातक शोध अर्थात रिसर्च जैसे कार्य में हैं ए समय आपकी सोच में एक स्थिरता प्रदान करेगा.. यदि आपके मस्तिष में किसी प्रकार की हलचल किसी प्रकार की अस्थरिता पिछले कुछ वर्षों में बन गयी थी तो ये वो समय रहेगा जब आपमें एक सकरात्मक सोच का निर्माण होगा... आपकी निर्णय लेने की क्षमता में विकास होगा.... ये समय विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण समय रहया आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी आपकी म्हणत अनुसार लाभ आपको मिलने की सम्बहव्ना बनती है... 

इस समय में राहु आपकी कुंडली के ६ भाव में होगा जहां से राहु की दृष्टि आपकी कुंडली के १२ भाव पर १० भाव पर और कुंडली के २ भाव पर होगी इस समय में ऐसे जातको को कुछ अकस्मात लाभ मिल सकता है जो लोग विदेश जाना चाहते है जो लोग विदेश में नौकरी ढूंढ रहे है.. ऐसे जातको को कुछ सकरात्मक फल मिल सकते हैं.. 

इस समय शनि देव आपकी कुंडली के ४ भाव में अपनी मूल त्रिकोण राशि में शष पंच महापुरुष योग का निर्माण करेंगे शनि देव की दृषिट आपकी कुंडली के ६ भाव पर , कुंडली के १० बाव पर और कुंडली के १ भाव पर होगी.इस समय आपके कार्यों में बहुत तीव्रता से वृद्धि हो सकती है आपको नये नये अवसर प्राप्त होने की सम्भावना बहुत प्रबल रहेगी ये समय आपके जीवन में कुछ ऐसे अवसर प्रदान करेगा जिसके विषय में आप पिछले कुछ वर्षों से सोच रहे थे आपके करियर में एक स्थिरता आती दिखाई देगी... जो अस्थिरता आपके करियर को लेकर आपके बिज़नेस को लेकर पिछले कुछ वर्षों में बानी हुई थी वो यहाँ समाप्त होगी... 

ये समय आपके कार्य को लेकर , आपकी नौकरी को लेकर बहुत शुभ समय हैं इस समय आप किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने में सक्षम रहेंगे.. 

शनि देव आपको प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट की तरफ भी आकर्षित करते हैं और उसमें अच्छा लाएब ऐसे जातको को प्रॉपर्टी से मिलता है 

१५-२८ फरवरी :

इस समय सूर्य का गोचर आपकी कुंडली में ४ भाव में होगा और शुक्र का गोचर आपकी कुंडली के ५ भाव में अपनी उच्च की राशि मीन राशि में होगा सूर्य और शनि की युति कुंडली के ४ भाव में आपको किसी प्रकार का कुछ अकस्मात लाभ आपके करियर सम्बंधित दे सकती है जिसकी कल्पना आपने ना की हो परन्तु ये समय आपको आपके कार्यस्थान पर किसी प्रकार का तनाव भी बढ़ा सकता है ये समय आपको प्रॉपर्टी सम्बंधित कुछ लाभ भी दे सकता है नौकरी में कुछ नये अवसर मिलेंगे |

शुक्र आपकी कुंडली के ५ भाव में है जिसके कारन ये समय आपकी म्हणत अनुसार लाभ आपको देगा इस समय शनि शष पांच महापुरुष योग आपके ४ स्थान पर बना रहे हैं और शुक्र अपनी उच्च की राशि में आपके ५ भाव से आपकी कुंडली के लाभ भाव पर दृष्टि डालेंगे जिसके कारन ये समय आपको आपके करियर सम्बंधित अत्यंत शुभ फल दे सकता है पिछले कुछ समय से यदि आपके बिज़नेस सम्बंधित उतना लाभ नहीं मिल रहा था जितना मिलना चाहिएय तो ये वो समय रहेगा जब कुछ अकस्मात लाभ शुक्र के मिलेंगेए समय ऐसे जातको को अकस्मात लाभ दे सकता है जो लोग शेयर ट्रेडिंग में हैं मैनेजमेंट जैसे कार्य में हैं के कार्य में हैं फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हैं 

स्वास्थ्य: 

११-१३ फेरवारी को आपका मैं विचलित रह सकता है इस समय किसी प्रकार का कोई निर्णय ना लें आपके लिए उचित रहेगा , इस समय आपको डिप्रेशन जैसी समस्या अधिक परेशां कर सकती है 

१६-१८ फरवरी का समय पेट से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई समस्या को बढ़ावा दे सकती है बहार का भोजन अथवा अधिक मसालेदार भोजन से बचें 

२४-२७ फरवरी का समय आपको नसों से सम्बंधित अथवा रिड की हड्डी से सम्बंधित परेशानी बढ़ा सकता है 

जो महिलायें गर्भवती है. उन्ही १७-२२ फरवरी का समय बहुत अधिक सावधान रहना होगा 

वित्त: 

७-१२ फरवरी का समय आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है इस समय आप कहीं भी धन निवेश करने से पूर्व उस पर विचार अवशय करें.. इस समय आपके खर्चे बहुत तीव्रता से बढ़ सकते हैं.

१६ फरवरी के बाद का समय आपके फाइनेंस सम्बंधित शुभ समय रहेगा आपके फाइनेंस सम्बंधित किसी प्रकार का तनाव यदि बना हुआ था वो दूर होगा आपके सेविंग्स में बढ़ोतरी होगी | 

प्रेम :

जो लोग सिंगल हैं.. वो १६-२० फरवरी के बीच किसी प्रकार के रेलशनशिप में अर्थात आप किसी प्रकार के प्रेम सम्बन्ध में यहां पद सकते है..

जो लोग रिलेशनशिप में है. उनके लिए १७ फरवरी के बाद का समय सकारात्मक समय रहेगा आपके रिश्तों में सुधार होगा , ये समय आपके रिश्ते मजबूत होंगे 

परिवार: 

फरवरी का महीना आपके वैवाहिक जीवन सम्बंधित उतना सकारात्मक समय नहीं है फरवरी के महीने में आपके वैवाहिक जीवन सम्बंधित तनाव बढ़ सकता है आपको छोटी छोटी बातों को लेकर क्रोध आ सकता है इस समय आपको अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा ये समय आपके रिश्तों में दरार उत्पन्न कर सकता है 

३-५ फरवरी और २१-२३ फरवरी को आपकी माता के साथ तनाव बढ़ने की संभावना बन सकती है ये तनाव आपकी माता के स्वस्थ को लेकर भी हो सकता है 

आप फरवरी के महीने में लाल रंग और हरे रंग के वस्त्रों से स्वयं को दूर रखें आपके लिये उचित रहेगा 

फरवरी के महीने में आप पीले रंग के वस्त्र और गहरे नीले रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं 

इस महीने में यदि आप ३-५ फरवरी को सफ़ेद वस्त्र धारण करते हैं तो ये आपके लिए अत्यंत लाभकारी रह सकता है.. 

उपाये :

इस महीने में आप मैडिटेशन करते रहे आपके लिए उचित रहेगा 

इस महीने में आप प्रत्येक मंगलवार को दवाइयों का दान अवशय करें 

आप २० फरवरी को प्रातः ७ ऍम से श्याम ५ ४५ मिनट के बीच एक लाल रंग का कपड़ा १.२५ मीटर , २५० गम लाल मसूर की दाल और ११ हनुमान चालीसा का दान किसी हनुमान जी के मंदिर में करें जिन जातकों का विवाह नहीं हो पा रहा है उनको २ फरवरी और १८ फरवरी को प्रदोष व्रत करना चाहिये और उस दिन आपको सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान करके शिव मंदिर जाना कहहिएय और वहाँ १०८ बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिये. आप इस दिन शिव चालीसा पढ़े और छोटी कन्याओं को भोजन खिलाएं इससे आपकी मनोकामना पुर्ण होगी और विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होंगी. 

Saturn Ketu in first house , Saturn Ketu in second houseSaturn Ketu in third houseSaturn Ketu in fourth houseSaturn Ketu in fifth house,Saturn Ketu in sixth houseSaturn Ketu in seventh houseSaturn Ketu in eighth houseSaturn Ketu in ninth houseSaturn Ketu in tenth houseSaturn Ketu in eleventh houseSaturn Ketu in twelfth house

Welcome to Astrologyforum Q&A, you can read blogs on various topics on astrology and monthly / yearly birth chart analysis report for each ascendant. You can also ask questions FREE of cost. Question should start with How, Where , When, What etc.
Wrong Method : I have Saturn in first house, please tell impact of Saturn in 1st house of birth chart
Correct Method : What are the impact of Saturn in 1st house of birth chart.
Untitled